BYJU’s App क्या है? क्या बीजू’स ऐप का उपयोग Free है? पूरी जानकारी।

BYJU’s App in Hindi: वर्तमान समय में Internet पर आपको कई Best Learning App उपलब्ध है। जिसकी मदद से आप घर बैठे Online Education हासिल कर सकते है इसके साथ ही आप कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते है।

यह सभी लर्निंग एप्लीकेशन है आपको Online Education देने के साथ-साथ आपके मानसिक विकास पर पूरा ध्यान देती है। और आपको एक नई स्किल भी सिखाती है।

इन्ही Learning App में से एक BYJU’s App है जिसने बहुत कम समय ऑनलाइन एजुकेशन के मामले में नई उचाईयों को छुआ है। यह App जितना Helpful एक Student के लिए उतना ही Parent के लिए भी है।

इस लेख में हम आपको BYJU’s App के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। इसमें हम जानेंगे BYJU’s App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? साथ ही हम जानेंगे क्या BYJU’s Free Course है या नहीं।

Byju's App-kya-hai-review-in-Hindi

चलिए बिना आपका समाये गवाएं जानते है BYJU’s App क्या है हिंदी में।

Byju’s App क्या है? (What is Byju’s App in Hindi)

बायजूज (Byju’s) एक ऑनलाइन Learning Education प्लेटफॉर्म है। जहां कक्षा KG से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जाती है। साथ ही JEE, NEET, IAS, CAT, GMAT, आदि जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी की जाती है।

यहं आपको Free और Paid दोनों तरह कोर्स मिलते है। इस एप्प में आपको गणित और विज्ञानं जैसे विषयों को आसानी से समझ कर पढाई कर सकते है।

क्योकि यहाँ केवल थ्योरी पर ही नहीं बल्कि विसुअल और कॉन्टेक्सचुअल लर्निंग पर ध्यान दिया जाता है। जिसकी वजह से कोई भी विषय बच्चो को आसानी से समझ में आता है।

Byju’s का मतलब क्या होता है?

Byju का मतलब “Source of Energy” होता है। जिसका हिंदी अर्थ “उर्जा का स्त्रोत” होता है।

Byju’s App की स्थापना कब और कैसे हुई थी?

Byju’s को Think and Learn Pvt Ltd. कंपनी द्वारा विकसित किया गया था। जिसे बायजू रविन्द्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने वर्ष 2011 में स्थापित किया था। Byju’s Learning App की शुरुवात वर्ष, 2015 में केरल निवासी बायजू रविन्द्रन (Byju Ravindran) ने किया था, जो बायजू एप्प के फाउंडर और CEO है। जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है।

बायजू रवींद्रन शुरू में एक स्कूल शिक्षक थे। और आज उनके द्वारा बनाये बायजू ऐप ने उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया है। इस समय उनका नाम भारत के अरबपतियों की सूची में शामिल है।

रविन्द्रन अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा को पूरी करने के बाद स्कूल में बच्चो को पढ़ाने लगे। इस दौरान बच्चो को उनके पढ़ानें का तरीका काफी ज्यादा पसंद आने लगा।

धीरे-धीरे उनके छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी। यह संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गयी की इसके बाद उन्होंने बच्चो को स्टेडियम में पढ़ना शुरू कर दिया।

छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बायजू रविन्द्रन ने Byju’s App की शुरुवात की। ताकि छात्रों को भारत के सर्वश्रेठ शिक्षको द्वारा ऑनलाइन घर बैठे एजुकेशन दी जाएँ।

वर्तमान में Byju’s App के लगभग 100 मिलियन रजिस्टर यूजर है और गूगल प्ले स्टोर पर युजेर्स ने 4.2/5 की रेटिंग दी है। इसके अलवा इसके 4.5 मिलियन Paid Subscribers है।

वर्ष, 2019 में Byju’s Net Worth 8 बिलियन डॉलर के साथ भारत की Most Valuable Education Company बन गयी थी।

वर्ष 2021 में, BYJU’S $16.5 बिलियन Net Worth के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनी बन गई थी।

वर्तमान में भारत के प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान बायजू ऐप के ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador)हैं। इसके अलावा, BYJU’s  ने अपने ऐप की ब्रांडिंग के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का अधिग्रहण (Acquired) करके टीम की जर्सी पर अपने विज्ञापन (Ads) चलाना शुरू कर दिया है।  

Byju’s App के मुख्य फीचर क्या है?

बायजू एप्प की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।

  • छात्र घर बैठे भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों साथ Online Class में शामिल हो सकते हैं।
  • हर ऑनलाइन क्लास के बाद स्टूडेंट को होमवर्क दिया जाता है।
  • Free Demo Class दी जाती है।  
  • स्टूडेंट लाइव क्लास के दौरान अपने Doubts को Live Chat द्वारा तुरंत हल कर सकते है।
  • छात्र अपने विषय से सम्बंधित Recorded Video को देखकर पढाई कर सकते है।
  • Byju’s App में आपको Current affairs की Daily Updates मिलते है।
  • Byju’s App में आप Learning करने के साथ Revision कर सकते है।
  • परीक्षा सम्बंधित Modules पेपर के साथ Exam की तैयारी कर सकते है।
  • अपने अनुसार Class Timing चुनने की सुविधा उपलब्ध है।
  • स्टूडेंट का Monthly Report Card मिलता है।

BYJU’S को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें 2020 GESAwards Middle East में एडटेक कंपनी ऑफ द ईयर और 2020 Appy अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक ऐप पुरस्कार शामिल हैं

Quick Overview of Byjus Learning App in Hindi

BUYJ’S एप्प के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामBYJU’S The Learning App
बीजू’स की स्थापनावर्ष, 2015
एप्प के कुल डाउनलोड100 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़143MB
Play Store पर रेटिंग4.2/5 स्टार
Apple Store पर Rating4.6/5 स्टार
BYJU’S App डाउनलोड लिंकBYJU’S App Download
BYJU’S App Review in Hindi

क्या Byju’s App Free है?

BYJU’s App में आपको Free और Paid दोनों तरह के Course मिलते है। Free Course इस्तेमाल करने की कुछ सीमाएं होती है । इसमें केवल आपको Recorded Video मिलते है जिनके द्वारा आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

Paid Course में आपको कई तरह Features मिलते है। जैसे Live Classes, Live Chat, Doubt Clear, Modules Pepper, Test, आदि।

अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप वीडियो के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यहां आपको अनुभवी शिक्षकों द्वारा बनाए गए वीडियो मिलते हैं। जिसमें शिक्षकों द्वारा हर विषय को बहुत अच्छे से समझाया गया है।

बीजू’स एप्प की फीस कितनी है?

बीजू’स एप्प में आपको कक्षा KG से कक्षा 12वीं तक के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है इसके अलवा यहाँ आपको IAS, NEET, JEE, GMAT, आदि जैसे विषयों की तयारी के लिए कोर्स मिलते है।

BYJU’s का Main Focus गणित और विज्ञानं जैसे विषयों पर ज्यादा होता है। यहां हर कोर्स की अलग-अलग फीस है। आपकी फीस आपके द्वारा लिए जाने वाले कोर्स पर निर्भर करती है।

आपको बता दें कि बायजू ऐप के कोर्स दूसरे Learning App के मुकाबले थोड़े महंगे हैं। क्योंकि यहां बच्चो की पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है।  

BYJU’s App Award List

YearAward
2017CNBC TV18 Young Turks of The year
2017Amazon Mobility Award For Established Education App Of The Year
2017Express IT Award – Individual Award – Newsmaker Of The Year
2017Business Standard Start Up Of The Year
2018EY Entrepreneur Of The Year – Startup
2018NASSCOM Design4India Design Award
2018Google Design Award
2016, 18, 19VC Circle Award For Education Company Of The Year
2020EDtech Company Of The Year At Indian Education Congress
2020ET Now Business Leader Of The Year – Best Startup
BYJU’s App Award List

बीजू’स एप्प के फायदे। (Benifit of Byju’s App)

  • Live Class के दौरान स्टूडेंट को Quiz दिए जाते है जिससे स्टूडेंट का मानसिक विकास होता है।
  • छात्रों को विषय को समझाने के लिए Digital Animation Video का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे छात्र किसी भी विषय को आसानी समझ पता है।
  • छात्र घर बैठे Online Class ज्वाइन कर सकते है। इससे समय की बचत होती है।
  • छात्रों का Prograssive Report तैयार किया जाता है।  

BYJU’s Leaning App को कैसे डाउनलोड करें।

अगर आप Android फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो BYJU’s Leaning App को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप iOS यूजर है तो App Store से Download और Install कर सकते है।

Byju’s App को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store को ओपन करें।
  • इसके बाद सर्च बार में BYJU’s टाइप करके सर्च करें।
  • अब आपके सामने BYJU’s App दिखाई देगा।
  • आप Install बटन पर क्लिक करें।
  • थोड़ी देर में BYJU’s App आपके फोन में इनस्टॉल हो जायेगा।

इसे तरह से आप App Store से भी Byju’s App को डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

BYJU’s Learning App में Register कैसे करें?

BYJU’s App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में BYJU’s App को ओपन करें।
  • इसके बाद Location को Allwo करें
  • अब अपनी Class को Salect करें।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, Email ID और City का नाम दर्ज करके Registered बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर Verify करें।
  • अब आपसे कोई भी एक सरल सवाल पूछा जायेगा जिसका सही जवाब देना है।
  • इसके बाद आप बायजू एप्प पर Successfully Register हो जायेंगे।

इस तरह से आप बीजू’स एप में रजिस्टर्ड होने के बाद आप हजारो Free Learning Video देख सकते है। जब आपको कोर्स अच्छे लगे तब आप Paid Course ले सकते है।

Byju’s App को कैसे Use करते है?

Byju’s App में रजिस्टर्ड होने के बाद होम पेज में आपको निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • Learning Analysis
  • Bookmarks
  • Notification
  • Parent Connect
  • Quizzo
  • Live Class
  • Share The App
  • Contact us
  • Subscribe Now

Learning Analysis

इस सेक्शन का इस्तेमाल आप अपनी Learning Analysis देखने के लिए कर सकते है।

Bookmarks

आपने जिन चीजो को बुकमार्क किया है उन्हें इस सेक्शन में देख सकते है।

Notification

यहाँ आपको Byju’s App द्वारा भेजे गए सभी Notification देखने को मिलते है।

Parrent Connect

इस सेक्शन का इस्तेमाल करके आप अपने Parent बीजू’स एप्प से कनेक्ट कर सकते है। जिससे की उन्हें आपके Progressive Report मिल सके। इसके लिए आपके Parent के फ़ोन में एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होता है।

Quizzo

इस सेक्शन में आपको बहुत सारे Quiz खेलने को मिलते है। Quiz खेलने के लिए आपको अपने Subject के अनुसार Quiz सलेक्ट करना है और Play ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद यह आपके प्रतिद्वंदी को सर्च करके आपके साथ Match करता है। Match करने के बाद आप Quiz का Answer देना होता है। अंत में यह आपको बता देगा की आपने कितने सवालो का जवाब सही दिया है और कितने का गलत दिया है।

Live Class

इस सेक्शन में आपको जितनी भी Live Classes चालू है वह दिखाई देती है। साथ ही आपको यहाँ Upcoming Classes की लिस्ट दिखाई देती है। आप अपने हिसाब से Classको Manage कर सकते है।

Share the App

इस सेक्शन में आपको Share Link मिलता है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Contact us

आपको बीजू’स एप से सम्बंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर यहाँ से Byju’s Team से संपर्क कर सकते है।

Subscribe Now

इस सेक्शन में जाकर BYJU’s को Subscribe कर सकते है।

Video Credit: Tech Technical SK

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ for Byju’s App in Hindi

बीजू’स एप का मुख्यालय कहाँ पर है?

बीजू’स एप का मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है।

Byju’s App के फाउंडर कौन है?

Byju’s App के फाउंडर बायजू रविन्द्रन (Byju Ravindran) है।

बीजू’स एप के Brand Ambessador कौन है?

बीजू’स एप के Brand Ambessador भारतीय बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान है।

Byju’s App की स्थापन कब हुई?

Byju’s App की स्थापना वर्ष 2015 हुई थी। जिसका हेडक्वार्टर बैंगलोर में स्थित है।

क्या बायजू’स में हिंदी में कोर्स उपलब्ध है।

नहीं, वर्तमान में Byju’s App पर केवल English भाषा में Course उपलब्ध है। लेकिन समय के साथ इसमें हिंदी भाषा में कोर्स उपलब्ध हो जायेंगे।

निष्कर्ष: बायजू एप्प कैसा है हिंदी में।

उम्मीद करता हु की आपको हमारा लेख BYJU’s App क्या है? क्या बीजू’स ऐप का उपयोग Free है? पूरी जानकारी। आपको समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में बायजू’स Learning App से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको लेख पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.