EPF KYC Update कैसे करें?-Online UAN KYC Update

EPF KYC Update: भारत सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए EPF KYC Update अनिवार्य कर दिया है। जिसके लिए आप अपने UAN नंबर से लॉगिन करके PF KYC को Update कर सकते हैं। जिसमें आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक विवरण अपडेट करना होगा।

आप EPF Kyc अपडेट के बिना UAN सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते। आपके KYC Update के लिए, पहले अपना UAN Number Activate करना बहुत महत्वपूर्ण है। UAN को सक्रिय करने के लिए आपको “UAN नंबर क्या है? UAN नंबर कैसे Activate करें?” आप पढ़कर UAN को Activate कर सकते हैं।

PF KYC अपडेट के बाद आप घर बैठे अपने PF से जुड़े सभी काम Online आसानी से कर सकते हैं। जैसे PF Balance Check, PF Withdrawal, PF Employee Deposit, PF Employer Deposit, PF Interest, Pension Contribution, आदि।

चलिए जानते है EPF KYC Update कैसे करें?

EPF KYC Update कैसे करें- Online UAN KYC Update.png

UAN/EPF KYC अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज।

EPF/UAN KYC अपडेट करने के लिए आपको निम्नलिखित Documents की आवश्यकता होती है। जिन्हे आप UAN Portal पर लॉगिन करके KYC (Know Your Customer) को आसानी से अपडेट कर सकते है।

  • PAN (Permanent Account Number) (पैन कार्ड )
  • Bank Account details (बैंक खाते का विवरण)
  • Passport Number (पासपोर्ट)
  • NPR (National Population Register) नेशनल पापुलेशन रजिस्ट्रेशन
  • AADHAR card (आधार कार्ड )
  • Driving License( ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Election Card ( वोटर आई डी कार्ड )
  • Ration Card (राशन कार्ड)

UAN KYC में कौनसे दस्तावेज जरूरी है।

UAN Portal में KYC update के लिए बहुत सारे Documents के विकल्प मौजूद है। जैसा की ऊपर दिया गया है। लेकिन मुख्यतः तीन डोक्युमेन्ट्स आपके EPF KYC में अपडेट करना जरुरी होता है। जो की निम्न है।

  • PAN (Permanent Account Number) (पैन कार्ड )
  • Bank Account details (बैंक खाते का विवरण)
  • AADHAR card (आधार कार्ड )

EPF KYC के फायदे क्या हैं?

EPF KYC अपडेट करने के निम्न फायदे हैं।

  • KYC अपडेट होने से UAN मेंबर पोर्टल के जरिए Online Service का फायदा ले सकते हैं।
  • EPF KYC अपडेट होने के बाद पैसे ट्रांसफर या निकासी में परेशानी नहीं होती।
  • KYC अपडेट न होने की स्थिति में Claim Request Reject हो जाएंगे।
  • अगर आपने KYC Documents अपडेट नहीं करा रखे हैं तो EPF Member को SMS नहीं मिलेगा।
  • आपका KYC Update है तो 3 दिन में EPFO आपके PF Withdrawal की प्रक्रिया को प्रोसेस कर देगा। इसके बाद PF का पैसा Direct आपके Bank Account में आ जाएगा।
  • अगर पीएफ खाताधारक 5 साल की सेवा से पहले अपना पीएफ निकलता है। और उसने अपना PAN नंबर अपडेट किया है, तो ऐसी स्थिति में उस राशि पर 10% की TDS कटौती होती है। यदि कर्मचारी ने PAN नंबर अपडेट नहीं किया है, तो TDS चार्ज 30% तक बढ़ जाता है।

Note: TDS कटौती के नियम और शर्ते लागु है। TDS की अधिक जानकारी के लिए EPFO की Toll Free Number -011-22901406 पर बात कर सकते है।

EPF KYC Update कैसे करें?

EPF मेंबर Online ही Employee Provident Fund Organization (EPFO) में KYC अपडेट कर सकते। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने PF मेंबर को इसकी अनुमति प्रदान की है। PF मेंबर EPFO के Online Portal के जरिए KYC Update कर सकते हैं। इसके लिए आपको UAN Activate करने की जरूरत होगी।

  • सबसे पहले EPFO पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएँ।
  • Username और Password के जरिए Login करें।
UAN login
UAN login
  • Top Menu Bar में ‘Manage’ ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां ‘KYC’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
MANAGE- EPF KYC
MANAGE- EPF KYC
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें कई प्रकार की डॉक्यूमेंट्स लिस्ट मौजूद है।
  • आप जिस डाक्यूमेंट्स की जानकारी को देना चाहते है उसे सलेक्ट करें। और यहाँ Documents Number, Documents के अनुसार नाम और अन्य जानकारी भरें। जैसे बैंक डिटेल्स के मामले में IFSC Code और पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में Expiry Date भरें।
EPF KYC Update Kaise Kare
EPF KYC Update Kaise Kare
  • सभी KYC की जानकारी भर देने के बाद ‘save’ बटन पर क्लिक करें।
  • ‘KYC Pending for Approval’ कॉलम में KYC डॉक्यूमेंट का Status दिखेगा।
  • आपका काम हो चूका है। आप Employer की ओर से Documents Verify होने के बाद ‘Digitally Approved KYC’ Status नजर आएगा। 
  • इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर SMS प्राप्त हो जायेगा।

यह भी पढ़ें:

निष्कर्ष: EPF KYC Update कैसे करें।

दोस्तों, उम्मीद है की EPF KYC Update कैसे करें?-Online UAN KYC Update के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comments Box में लिख सकते है। हम आपको जल्दी इसका Reply करेंगे।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.