Instagram Followers कैसे बढ़ाये?-100% ✓Free Tips 2023

Instagram Followers: दोस्तों, इस लेख में हम जानेंगे Instagram Followers कैसे बढ़ाये?- 100% Free Tips 2023. जैसा की आप सभी को पता है Instagram एक बहुत ही Popular Social Media Platform है।

जिस पर यूजर्स अपने Photos और Video को लोगो तक शेयर करते है। Instagram के जितने भी यूजर्स है। वे कोशिश करते है की अधिक संख्या में लोग उन्हें Follow करें। क्योकि बिना Followers के Instagram पर Popular होना असंभव है।

मैंने बहुत से यूजर्स को देखा है वे Shortcut तरीका अपना कर एक बार के लिए अपने instagram followers को बढ़ा लेते है। लेकिन वो Followers ज्यादा दिन तक नहीं रहते है। कुछ समय में वे उसी जगह आ जाते है जहा से वे शुरुवात करते है। मैंने भी वही shortcut तरीका अपनाने की कोशिश की थी लेकिन वही हुआ जो सभी के साथ होता है।

मेरा आपसे सवाल है आपको कोई भी यूजर्स आपको follow क्यों करेगा। क्या आप Celebrity हो ? क्या आप एक Politician हो? क्या आप एक Popular व्यक्ति हो? अगर आप इनमे से कोई नहीं हो तो ऐसा क्या है जो लोग आपको follow करें। तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा की किस वजह से लोग आपको फॉलो करें।

Instagram Followers kaise badhaye

मै आपसे यही कहूंगा की पहले अपने आप के अंदर से वो खूबी निकालिये जिसे यूजर्स पसंद करें। आपके हर एक अपडेट का इंतजार करें। अगर आपको वो खूबी मिल गयी है। तो यकीन मानिये आपके Instagram followers 100% बढ़ने वाले है। मैं आपको कुछ तरीके बता रहा हु जिसको फॉलो करके आप Instagram Followers और Likes को 100% Increase कर पाएंगे।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye – Best 8 Tips- 2023

1-Instagram ID को बेहतर बनाकर Instagram Followers बढ़ाये।

Instagram follower बढ़ने के लिए सबसे पहले अपने Instagram ID को बेहतर और सही करना बहुत जरुरी है। मैंने बहुत से यूजर्स को देखा है वे अपनी सही जानकारी अपनी प्रोफाइल में नहीं डालते है। जो की गलत है।

क्योकि जब कोई भी follower किसी को follow करता है। तो उसके बारे में जानना चाहता है। इसलिए आप प्रोफाइल में अपनी खूबसूरत Picture, Instagram Bio,और साथ ही अपने Website या YouTube channel की जानकारी अवश्य दे।

Facebook Page को Instagram profile से link करके अपने Followers की संख्या बढ़ा सकते है। जो की एक बहुत ही Popular तरीका है।

जब भी आप Instagram पर कोई Post update करेंगे तो फेसबुक पेज पर Automatic sync हो जायेगा। जिससे आपके Facebook friends आपके Instagram profile पर visit करेंगे ऐसे में आपके follow करने के Chances बढ़ जाते है।

3- Daily Post से Instagram Follower बढ़ाये।

Instagram followers बढ़ने का सबसे बेहतरीन तरीका है Daily Post अपडेट करना। आपको अपने Instagram Account में कम से कम 1post daily जरूर करना चाहिए। Daily Post अपडेट करने से इंस्टाग्राम यूजर्स का ध्यान आपके प्रोफाइल पर जाता है।

Daily Post करने के लिए एक Time Fix करें। मेरे हिसाब से पोस्ट करने का सही समय सुबह 6 बजे से 8 तक और दिन में 2 बजे से 5 बजे तक है। इस समय सबसे ज्यादा यूजर्स Instagram पर Active रहते है।

4- #Hashtag के इस्तेमाल से Instagram Followers बढ़ाये।

#Hashtag एक Keyword की तरह काम करता है। और आपके फोटो के विषय के बारे में जानकारी देता है। यदि आप अपने फोटो को अधिक लोगो तक पहुंचना चाहते है। तो जब भी कोई पोस्ट करें उसमे Hashtag का इस्तेमाल जरुर करे।

Instagram पर बहुत से ऐसे Popular hashtag है। जिनका उपयोग करके अपने Photo और Video को अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है।

Instagram के Top 10 Hashtag

  1. #Love
  2. #like4like
  3. #Instagood
  4. #Fashion
  5. #Beautiful
  6. #happy
  7. #cute
  8. #Photooftheday
  9. #tbt
  10. #followme

इसके अलावा यदि आप ये जानना चाहते है Latest Trading #Hashtag कैसे पता करें तो आप इस वेबसाइट  https://trends24.in/india/ पर Visit करके प्राप्त कर सकते है।

आपको बता दूँ की समय के अनुसार ट्रेडिंग #hashtag बदलता रहता है। इसलिए कोई भी पोस्ट डालने से पहले एक बार Trading Hashtag चेक जरूर करें।

instagram popular hashtag
instagram popular hashtag

5- Like and Comment करके Instagram Followers बढ़ाये।

हम जिसे फॉलो करते है उनकी फोटो को Like और Comment जरुर करें। जिस तरह हमारी Photo को कोई Like करता है या उस पर Comment करता है तो हमें बहुत अच्छा लगता है। वैसे ही जब हम किसी की फोटो को Like या comment करते है। उन्हें बहुत अच्छा लगता है।

हम जिसके फोटो को like कर रहे है या उस पर comment कर है। उनके Followers का ध्यान आपके Comments पर जरूर जायेगा। जिससे आपका Instagram account उन यूजर्स के नजर में आता है। ऐसे में बहुत से यूजर्स आपकी प्रोफाइल पर visit करते है। यदि आप Active यूजर्स हैं तो आपके Followers में काफी हद तक बढ़ोतरी होगी।

यदि आपके पोस्ट पर कोई comment करता हैं तो उसका Reply जरूर करें। Reply करने से आपके followers की दिलचस्पी आपके साथ और बढ़ेगी। और आपके बारे में दुसरो यूजर्स को भी बताएगा। जिससे आपके Instagram Followers Increase होंगे।

6- Stories Post करके Instagram Followers बढ़ाये।

जिसे तरह आप Facebook में Stories Features को देखते है वैसे जी Instagram में भी Stories Features उपलब्ध है। इसमें आप Photo और Video Clip को हर 24 घंटे में अपडेट करते रहे। क्योकि हर 24 घंटे में Stories में किया गया पोस्ट Expire हो जाता है।

Stories Post करते समय #Hashtag और Location को जरूर इस्तेमाल करें। इससे होगा ये की आपकी Stories पोस्ट अधिक लोगो तक पहुंच पायेगी जिससे आपको बहुत फायदा होगा।

यदि आप Instagram में Regular Stories पोस्ट करते है तो आपके followers को अपडेट मिलते रहता है और साथ ही उन यूजर्स को इसका पता चलता है जो आपको फॉलो नहीं करते है। ऐसे में यदि आप अच्छे stories post करते है तो आपके followers की संख्या में बढ़ोतरी होती है।

आपके मन ये सवाल है की हम किसे फॉलो करे। मेरा मानना है इंस्टाग्राम एक समाज की तरह है। जिस तरह हम समाज में रहकर समाज के किसी भी कार्य में हिस्सा लेते है और अपने व्यक्तित्व को बनाते है। उसी तरह हमें इंस्टाग्राम पर एक समाज का निर्माण करना चाहिए।

इसी तरह हम उन्हें फॉलो करे जो हमारे Field से Related है। क्योकि इस तरह के Instagram यूजर्स हमारे फील्ड से जुड़े रहते है। जब भी कोई नयी जानकारी आती है तो वे लोग नए पोस्ट करते है। जिससे आपको नयी जानकारिया और टॉपिक के बारे में पता चलता है।

Follow करने का यह मतलब नहीं है की हम जिसे चाहे उसे फॉलो करें। आप उन्ही लोगो को फॉलो करें जिसे आप पसंद करते है। जो हमेशा Instagram account पर Active रहते है।

जब भी आपके field से जुड़े लोग कोई पोस्ट डालते हैं तो अपना Point of View जरूर रखें। जिससे आपके Field से जुड़े लोगो का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होगा। जिसकी वजह से आपके Instagram Followers बढ़ने के Chances ज्यादा होते है।

8 – Trading & Viral Topic पर Post करके Instagram Followers को बढ़ाये।

Instagram Followers बढ़ाने का सबसे Popular तरीका Trading Topic पर Comment, Like और Share करना है। अगर आप ऐसा कर रहे है तो सबसे अच्छा काम कर रहे।

क्योकि जो भी फोटो और विडियो Internet पर Viral हो रही है वो Search engine में सबसे पहले आती है। क्योकि Social Media का Search engine Viral Photo हो या Video उनको सबसे पहले Priority देता है।

जब आप Viral topic से Related कोई Post करते है तो इस समय में आपके Real Time followers में Increase देखने को मिलेगा। बस आपको ध्यान रखना होगा की Viral हुआ Topic किसी गलत विषय पर नहीं होना चाहिए वरना आपको नुकसान भी हो सकता है।

Instagram views और Like कैसे बढ़ाये?

हम सभी चाहते है की हमारे Instagram Post, Video, Photo या Stories Post पर अधिक संख्या में Views और Like आएं। लेकिन ऐसा नहीं हो पता है। जबकि दूसरे यूजर्स के द्वारा किये पोस्ट पर बहुत ज्यादा Views और Like आते है। और हमारे पोस्ट पर बिलकुल भी नहीं आते है।

ऐसा इसलिए होता है की हम दूसरे यूजर्स की तरह पोस्ट करते समय कुछ बातो का ध्यान नहीं रखते है। जिसकी वजह से हमारे Views और Like नहीं बढ़ पाते है। चलिए जानते है वो कोनसे तरीके है जिन्हे अपना कर हम अपने Instagram पर Views और Like को बढ़ा सकते है।

1- Attractive Image/ Video – जब भी हम कोई Video और Photo Post करे थोड़ा Attractive होना चाहिए। जिससे यूजर्स का ध्यान ना चाहते हुए भी आपकी पोस्ट पर जाये। कर रहे है। कभी ऐसा मत कीजिये की कोई भी फोटो उठाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दे और उससे उम्मीद करने लग जाये की आपकी पोस्ट पर बहुत सारे Views और Like मिलने वाले है।

2- Location Update– कोई भी Post करते समय अपनी current Location को अपडेट जरूर करे। इससे आपकी पोस्ट Current location में मौजूद यूजर्स को भी दिखाई देती है। और Views और Like मिलने के chances अधिक होते है।

3- Post Caption- Post करते Time अपने Video और Photo के बारे में जरूर लिखे। जिसे यूजर्स को पता चल सके की आपके द्वारा किया गया पोस्ट किस विषय में है। बहुत से यूजर्स आपके फोटो के साथ- साथ आपके Caption बहुत ध्यान देते है।

4- #Hashtag- New Post करते समय Popular #Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें। और ये भी ध्यान रखे की #hashtag आपके पोस्ट से Related होना चाहिए। Hashtag के इस्तेमाल से आपकी पोस्ट अधिक लोगो तक पहुँच पायेगी। जिससे आपके पोस्ट पर अधिक Views aur Like chances रहते है।

5- Related Viral Post– कोशिश करें की आपकी पोस्ट Viral से Related हो। अगर आपकी पोस्ट Viral पोस्ट से Related होगी तो आपके पोस्ट पर View और Like जायदा आएंगे।

Instagram Followers Kaise Badhaye App

Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए Online बहुत सारे App मौजूद है। जिसकी मदद से कुछ ही समय में आप followers बढ़ा सकते है। लेकिन किसी App या Website की Help से बढ़ाये गए Followers Real नहीं होते है। और ना ज्यादा दिन तक आपको फॉलो करते है।

Shortcut तरीको से बढ़ाये गए Followers की उम्र कुछ ही दिनों की होती है। लेकिन मै फिर भी आपको कुछ App के नाम बता रहा हु जिनकी मदद से आप Followers को बढ़ा सकते है। उम्मीद है ये आपके काम के साबित होंगे।

Top 5 Instagram Followers App

  1. Get Followers VIP
  2. Hublaagram (https://hublaagram.me)
  3. Genuine Like
  4. Famoid
  5. InstaRabbit

Note:- Instagram Followers बढ़ाने के लिए मै ऐसे किसी भी App का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता हु। ये आपके अपने विचारो पर है आप इन Apps का इस्तेमाल करना चाहते है या नहीं।

इन्हें भी पढ़ें:-

निष्कर्ष: Instagram Followers कैसे बढ़ाएं।

उम्मीद है आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा और समझा होगा। इस पोस्ट में बताये गए Tips को follow करने करने बाद 100% Followers बढ़ेंगे।

दोस्तों, कैसी लगी हमारी पोस्ट Instagram Followers कैसे बढ़ाये . हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “Instagram Followers कैसे बढ़ाये?-100% ✓Free Tips 2023”

  1. I am really inspired together with your writing skills as smartly as with the structure on your blog. Is this a paid topic or did you customize it yourself? Either way keep up the excellent quality writing, it is rare to peer a great weblog like this one these days.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.