Instagram Video Download कैसे करते है? Step by step

दोस्तों, इस ब्लॉग आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ, Instagram Video Download कैसे करते है? इंस्टाग्राम पर जब भी कोई अच्छे Video देखते है तो हमें उसे डाउनलोड करने का मन करता है।

हम सोचते है की उसे अपने Computer में या Mobile ड्राइव में सेव कर ले। लेकिन Video और Photo को डाउनलोड करने के सुविधा Instagram ने नहीं दिया है। लेकिन मै आपको यहाँ Instagram से Video और Photo को अपने Phone के Drive में save करने के दो तरीके बताऊंगा। जिसे अपना कर डाउनलोड कर सकते है।

Facebook की अधिकृत कंपनी Instagram एक बहुत ही Popular Social Media Application है। जिसके यूजर्स भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। इस Application को 6 अक्टूबर 2010 को लांच किया गया था। जिसके संस्थापक केविन सिस्ट्रोम है। इस पर यूजर्स अपने अकाउंट बनाकर फोटो और वीडियो शेयर करते है।

जैसा की आप सभी जानते है की हम Instagram का कोई भी वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है। Instagram की Policy जिसके तहत हम कोई भी videos Download नहीं कर पाते है। बस कंपनी ने हमें Save का ऑप्शन दिया है। जिसके तहत हम Photos और Video को डाउनलोड कर पाते है। तो चलिए जानते है की हम और किस तरह से Instagram Video और Photo को download करते है।

Instagram se video download kaise karte hai

Instagram Se Video Aur Photo Kaise Download Karen?

वैसे तो Instagram Video download करने के लिए बहुत सारे Online विकल्प मौजूद है। लेकिन मै यहाँ आपको दो तरीके बताऊंगा जिसे अपना कर आप आसानी से Instagram वीडियो डाउनलोड कर सकते है। पहला तरीका mobile Application की मदद से। दूसरा तरीका वेबसाइट की मदद से।

Online Instagram Video कैसे Download करते है?

Step 1: Instagram Account में Login करें।

instagram login
instagram login

Step 2: अपने Timeline के Home Page पर जाये। और Video को सलेक्ट करें।

Step 3: Select करने के बाद आपको Video का URL copy करना है।

Instagram Copy Video URL
Instagram Copy Video URL

Step 4: इसके बाद आपको Chrome Browser में https://instadownload.site/ वेबसाइट खोलना है।

Step 5: अब हमें Instagram Video URL को यहाँ Paste करना है।

instadownload site
instadownload site

Step 6: Video URL Paste करके Download Button पर क्लिक करें। अब आपका वीडियो डाउनलोड हो गया है।

instadownload video
insta download video

Instagram Video Downloader App से डाउनलोड करें।

Step 1: सबसे पहले Google Play Store से Instagram Video Downloader को Install करें।

instagram video downloader
instagram video downloader

Step 2: Instagram Video Downloader को Open करके मीडिया को Allow करे।

video downloder for instagram
video downloader for Instagram

Step 3: अब अपने Instagram App में Login करें।

instagram login
instagram login

Step 4: अपने Timeline के Home Page पर जाये। और जिस Video को Download करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।

Step 5: Select करने के बाद Top थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Video का URL copy करें।

instagram video URL copy
instagram video URL copy

Step 6: Video URL Copy करने के बाद Instagram Video Downloader App को ओपन करें। यह App आपके copy किये URL को Automatic ले लेगा। अगर नहीं लेता है तो आप यहाँ कॉपी किये यूआरएल को Paste कर दे।

Video Downloader for instaagram
Video Downloader for instaagram

Step 7: URL Paste करने के बाद यह आपके Video को आपके mobile Drive में store कर देगा। आपका वीडियो किस Location पर download हुआ है ठीक उसके निचे मिल जायेगा।

इन्स्टाग्राम की फोटो फ़ोन में सेव कैसे करें? (Instagram Ki Photo Save Kaise Kare?)

Step 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम में लॉगिन करें।

instagram login
instagram login

Step 2: अपने Home पेज पर जाये।

Step 3: अब जिस फोटो को save करना चाहते है उसे सलेक्ट करें। फोटो के निचे आपको एक सेव का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। जैसा की निचे Image में दिखाया गया है।

Instagram se photo kaise save kare
Instagram se photo kaise save kare

Step 4: Save Photo को देखने के लिए अपने Instagram प्रोफाइल पर जाये। यहाँ ऊपर थ्री डॉट्स मेनू पर क्लिक करके save ऑप्शन पर जाये।

instagram photo save option
instagram photo save option

Step 5: यहाँ आपको वे सभी Photo मिल जाएँगी जो अपने Save की है।

Video से सीखें Instagram Video कैसे Download करते हैं।

Video Credit: Sonu4You

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष: Instagram Video को Downlaod कैसे करते है?

इस ब्लॉग पोस्ट में अपने सीखा Instagram Video Download कैसे करते हैं ? और साथ ही आपको सिखाया Online द्वारा Instagram Video download करे? Instagram की photo Save कैसे करे? और Instagram Video Downloader App से Download करें।

उम्मीद है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। आपका कोई और सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। आपके सवालो का सही जवाब देने की कोशिश करूँगा। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे आर्टिकल को शेयर कर दे। और आप चाहते है की आपको आगे भी हमारे नए आर्टिकल के अपडेट मिलते रहे तो हमें फॉलो अवश्य कर ले।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.