Meesho Reselling App: अगर आप घर बैठ बिना इन्वेस्टमेंट Internet से पैसे कमाने की सोच रहें है तो meesho app आपको जीरो इन्वेस्टमेंट में बिज़नस शुरू करने का मौका देता है। इस लेख में हम जानेंगे “Meesho App क्या है और Meesho app से पैसे कैसे कमायें”
आपको Internet से पैसे कमाने वाले कई मोबाइल एप्लीकेशन मिलेंगे। जो आपको पैसे कमाने का ऑफर देते है। और शायद बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपने किया भी होगा।
लेकिन कुछ लोगो को उसमे सफलता मिलती है और कुछ लोगो को नहीं भी मिलती है। लेकिन meesho एक ऐसा एप्प है जिसका इस्तेमाल करके बहुत से लोगो ने अपना ऑनलाइन बिज़नस शुरू किया है।
मीशो एप्प पर आप दो तरह से पैसे कम सकते है पहला है Seller बनकर जिसमे आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत होती है, और दूसरा है Reseller बनकर, जिसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है।

अगर हमारे पास पैसे है तो हम Meesho में Seller Account बनाकर अपने किसी भी प्रोडक्ट को sell कर सकते है। और अगर हमारे पास पैसे नहीं है तो हम मीशो के प्रोडक्ट को Resell कर सकते है। यानि दोनों ही तरीको से आप पैसे कमा सकते है।
चलिए जानते है Meesho App Kya Hai?
Meesho App क्या है?
Meesho App एक भारतीय रेसेल्लिंग (Reselling) मोबाइल एप्लीकेशन है। जो बिना इन्वेस्टमेंट घर बैठ अपना बिज़नस शुरू करने की सुविधा प्रदान करता है। यह एक तरह से Social E-Commerce प्लेटफार्म है यहाँ आप कम बजट बेहतरीन प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते है।
इसके अलावा, यह वेबसाइट आपको थोक दर पर उत्पाद प्रदान करती है, जो आपको घर बैठे बिना कोई पैसा खर्च किए अपने सोशल मीडिया दोस्तों या अन्य लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमाने का मौका देती है।
आपके द्वारा बेचे गए उत्पादों पर बनने वाले कमीशन को महीने में 3 बार आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर करता है। अन्य Reselling कंपनियों की तरह अपने Comission के लिए महीने भर इंतजार नहीं करना पड़ता है।
अगर आपके पास सोशल मीडिया पर अच्छे Followers है तो meesho app का इस्तेमाल करके आप अपना बिज़नस स्टार्ट कर सकते है। अगर दोस्त नहीं भी है तो धीरे-धीरे अपने दोस्तों की लिस्ट बढ़ा सकते है।
Meesho app के संस्थापक कौन है? (Founder of Meesho App)
मीशो एप्प की स्थापना वर्ष 2015 में IIT दिल्ली से ग्रेजुएट छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने मिलकर किया था। इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है। इससे पहले ये दोनों छात्र सोशल मीडिया पर ऑनलाइन प्रोडक्ट को Sell किया करते थे। इसी को ध्यान में रखकर इन्होने एक Reselling Meesho app की शुरुवात की थी। जिसकी गिनती आज भारत के सबसे बड़े e-commerce कंपनियों में होती है।
Meesho App की विशेषताएं? (Features of Meesho App)
Meesho app की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- मीशो पर सबसे कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलते है।
- पहले शौपिंग आर्डर पर आपको विशेष प्रकार की छुट मिलती है।
- बिना पैसे लगाये बिज़नस शुरू कर सकते है।
- Meesho बिना किसी न्यूनतम ऑर्डर मूल्य के सभी ऑर्डर पर निःशुल्क डिलीवरी प्रदान करता है।
- Meesho पर कैश ऑन डिलीवरी (COD) की सुविधा उपलब्ध हैं।
- प्रोडक्ट पसंद नहीं आने पर 7 दिन में प्रोडक्ट को वापस करके पैसे प्राप्त कर सकते है। इसमें आपसे कोई सवाल नहीं पुछा जायेगा।
- साप्ताहिक टारगेट को पूरा करके ज्यादा पैसे कम सकते है।
- ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और तेज है।
- आपके द्वारा बेचे गए प्रोडक्ट का कमीशन महीने में तीन बार अपने आप आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाता है।
- आपको Reselling के लिए हर केटेगरी में यहाँ प्रोडक्ट मिल जायेंगे।
- User freindly Interface होने की वजह से एक क्लिक में शौपिंग कर सकते है।
- एक क्लिक में किसी भी प्रोडक्ट को whatsapp, facebook, instagram पर शेयर कर सकते है।
- मीशो एप्प 8 मुख्य भाषाओँ (हिंदी, इंलिश, बंगाली, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी) को सपोर्ट करता है।
Quick Overview of Meesho App in Hindi
मीशो एप्प के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Meesho: Online Shopping App |
मीशो एप की स्थापना | वर्ष, 2015 |
मीशो एप के फाउंडर | विदित अत्रे, संजीव बरनवाल |
मीशो एप का कार्यालय | बैंगलोर, कर्नाटक, भारत |
एप्प के कुल डाउनलोड | 100 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | 16MB |
Play Store पर रेटिंग | 4.3/5 स्टार |
Apple Store पर Rating | 4.4/5 स्टार |
Meesho app डाउनलोड लिंक | Meesho App Download |
Meesho app Download कैसे करें?
मीशो एप को आप आसानी से Google Play Store और iOS स्टोर से Download करे सकते है। या फिर आप निचे दिए गए डाउनलोड Link पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है।
Meesho App को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store ओपन करें।
- इसके बाद सर्च बार में Meesho App टाइप करें।
- आपके सामने मीशो एप आ जायेगा, Install बटन पर क्लिक करके फ़ोन में इनस्टॉल करें।
Meesho App में अकाउंट कैसे बनाते है?
Meesho app में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। एप्प को डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Meesho App को ओपन करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन करें।
- अब जिस भाषा में meesho एप्प का यूज करना है, उस भाषा को चुने।
- इसके बाद अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करें। जैसे- उम्र, जेंडर, बिज़नस और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके फ़ोन स्क्रीन पर लोकेशन, स्टोरेज, कांटेक्ट पेज खुलेगा जिसे Allow करके Continue पर क्लिक करें।
- इस तरह से आप meesho में Sign up कर सकते है।
अपनी मीशो एप में प्रोफाइल कैसे एडिट करें?
meesho के साथ Business करने के लिए Meesho Profile में अपनी सभी जानकारियां भरनी आवश्यक है। मीशो एप्प में अपनी प्रोफाइल एडिट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Edit Profile पर क्लिक करें।
- अपनी फोटो लगायें।
- इसके बाद अपना पूरा नाम लिखें।
- अपना मोबाइल नंबर डालें।
- अब अपनी Email ID डालें।
- अपना Gender चुने।
- अपनी भाषा का चयन करें।
- अपना बिज़नस (Occupation)सलेक्ट करें।
- अपने और अपने बिज़नस के बारे में 300-500 में लिखें।
- इसके बाद अपने बिज़नस का नाम भरें।
- अब अपना PIN Code, City, और State सलेक्ट करके save बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Other ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपनी Date of Birth डालें।
- अपने Marital Status (Single/ Married) बताएं।
- अगर आप शादीशुदा है और आपके बच्चे है तो बच्चो की संख्या डालें।
- अपनी Education के बारे में बताएं।
- आपकी Monthly Income क्या है वह भरें।
पूरी जानकारी भरने के बाद आपकी Meesho Profile अपडेट हो जाएगी।
बिज़नस के लिए मीशो एप में कौनसे प्रोडक्ट है?
meesho app में 650 केटेगरी में 50 लाख से अधिक कम कीमत में High Qualitiy प्रोडक्ट आपको बिज़नस करने के लिए मिलते है। इसका मतलब यह है की आपको प्रोडक्ट को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने वाली है।
मीशो में आपको Women Western, Women Ethenic, Men, Kids, Home and Kitchen, Jwellery and Accessories, Bags and footwear, Electronic, Beauty and Health आदि प्रोडक्ट बिज़नस करने के लिए मिल जायेंगे।
चलिए जानते है Meesho App से पैसे कैसे कमाते है?
मीशो ऐप पर रीसेल (Resell) कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं (4 आसान चरणों में)
meesho एप्प पर किसी भी प्रोडक्ट की Reselling करके महीने में 15000 से 20000 रुपये आसानी से कमा सकते है। या फिर इससे ज्यादा भी कमा सकते है। आप बस 4 स्टेप्स में किसी भी प्रोडक्ट को Resell कर सकते है। Reselling करने के लिए निचे दिए गए 4 स्टेप्स को फॉलो करें।
Meesho एप्प में Sign up करें।
किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल करने के लिए आपको सबसे पहले meesho एप्प में sign up करना है। ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके meesho app में अपना अकाउंट आसानी से बना सकते है।
मीशो एप्प में प्रोडक्ट खोजें।
आपको रीसेल के लिए 650 से अधिक केटेगरी में 50 लाख से अधिक टॉप क्वालिटी प्रोडक्ट मिल जायेंगे। sign up करने के बाद जिस प्रोडक्ट को आप रीसेल करना चाहते है। उसे serach बार में टाइप करके सर्च करें। और अपने प्रोडक्ट को सलेक्ट करें।
प्रोडक्ट को शेयर करें।
जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते है उसे सलेक्ट करने के बाद, अपना लाभ मार्जिन जोड़ें और प्रोडक्ट का आर्डर लेने के लिए उसे WhatsApp, Instagram, और facebook पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगो के साथ शेयर करें।
जैसे- किसी प्रोडक्ट की कीमत 400 रुपये है तो उसमे अपना मार्जिन 100 रुपये जोड़कर उस प्रोडक्ट को सोशल मीडिया या अन्य लोगो के साथ शेयर कर सकते है। और मुनाफा कम सकते है।
मीशो से पैसे कमायें।
ऑर्डर मिलने के बाद, अपने ग्राहक से राशी प्राप्त करें, और meesho पर आर्डर दें। कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) के मामले में, आपका लाभ मार्जिन आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
आप meesho पर ऑनलाइन भुगतान के लिए UPI, Credit Card, Debit Card, Net Banking, आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
क्या मीशो एप्प सुरक्षित है? Kya meesho app Safe Hai?
Meesho App पूरी तरह से सुरक्षित है। जिस तरह से आप e-commerce वेबसाइट Amazon और Flipkart से online shopping करते है ठीक उसी तरह से आप Meesho App पर कम कीमत पर अच्छे प्रोडक्ट खरीद सकते है। यह एक भारतीय कम्पनीय है, जो पूरी तरह से कानून के दायरे में रहकर अपना कार्य करती है। और आपके डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखती है। इसलिए हम कह सकते है की Meesho App पूरी तरह से Safe है।
Video Credit: Techmind World
इन्हें भी पढ़ें:
- 7 Best Trading App in India – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प।
- 5 Best Cryptocurrency Trading App in India: 100 रुपये में Crypto Buy करें।
- 5Paisa App क्या है और Demat Account कैसे इस्तेमाल करें?
- Upstox क्या है? अपस्टॉक्स एप्प में Demat Account कैसे बनायें? हिंदी में
- Wazirx App क्या है? P2P में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे और बेचें?
- Zerodha App क्या है? क्या Demat Account खोलने के लिए सुरक्षित है?
- Micro ATM क्या होता है? माइक्रो एटीएम कैसे लगवाएं? पूरी जानकारी।
- Groww App क्या है? क्या ग्रोव एप्प सेफ है? पूरी जानकारी।
- Business कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी हिंदी में
- Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
- Flipkart Seller कैसे बने? Flipkart Seller Registration की पूरी जानकारी
FAQ for Meesho App in Hindi
मीशो एक भारतीय सोशल ई-कॉमर्स कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2015 में बैंगलोर, कर्नाटक में हुई थी।
मीशो एप भारत की प्रमुख 8 भाषाओँ (हिंदी, इंलिश, बंगाली, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी) को सपोर्ट करता है।
मीशो एप्प से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप meesho app के कस्टमर केयर नंबर 08061799600 और Email ID- [email protected] पर संपर्क कर सकते है।
मीशो एप के मालिक का नाम विदित अत्रे और संजीव बरनवाल है। जिन्होंने वर्ष 2015 में meesho Reselling app की शुरुवात की थी। और इसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है।
निष्कर्ष: Meesho App Kya Hai in Hindi
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Meesho App क्या है? मीशो ऐप पर रीसेल कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की मीशो से पैसे कैसे कमाएं?आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी Meesho App क्या है? मीशो ऐप पर रीसेल कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी। हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।
So much better and useful article I get so much knowledge, for earning money.Thanks so much.
Thanks