Swift Code क्या है? अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे जानें? पूरी जानकारी।

Swift Code: क्या आप विदेश से पैसे मंगवाना चाहते है या फिर विदेश में पैसे भेजना चाहते है तो आपसे Swift Code के बारे में जरुर पूछ गया होगा। अगर आपका जवाब हाँ है और जानना चाहते है की Swift Code क्या है और इसका पता कैसे करें तो इस लेख में आपको स्विफ्ट कोड के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

भारत में जब आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके IMPS, NEFT, RTGS द्वारा किसी को पैसे भेजते है तब IFSC Code की जरुरत होती है। लेकिन जब आप किसी दुसरे देश से भारत में पैसे मंगवाते है या भेजते है तो Swift Code की जरुरत होती है।

जहाँ IFSC Code का इस्तेमाल नेशनल लेनदेन के लिए किया जाता वही स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल इंटरनेशनल लेनदेन के लिए किया जाता है। बिना स्विफ्ट कोड के आप International Transaction नहीं कर सकते है।

आएये बिना आपका समय गवांये जानते है स्विफ्ट कोड का full form क्या होता है?  

Swift-Code-kya-hota-hai-kaise-pata-kare

Swift Code क्या है? (What is Swift Code in Hindi)

Swift Code एक तरह का 11 अंकों का अंतरराष्ट्रीय बैंक शाखा कोड या आईडी है। यह एक वित्तीय संस्थान द्वारा सुरक्षित रूप से सूचना भेजने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक मैसेजिंग नेटवर्क (Messaging Network) है। सरल शब्दों में, इसका उपयोग अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन (International Financial Transactions) के लिए किया जाता है।

स्विफ्ट कोड को ISO 9362, BIC Code, Swift Code, आदि के रूप में भी जाना जाता है। यह कोड ISO (International Organization for Standardization) द्वारा प्रमाणित है।

जिस तरह हम भारत में एक बैंक से दुसरे बैंक खाते में e-Payment करने के लिए IFSC Code का इस्तेमाल करते है, ठीक उसी तरह विदेश से भारत के बैंक खाते में पैसा मंगवाने के लिए Swift Code का इस्तेमाल करते है।

उदहारण के लिए मन लीजिये आपका कोई फॅमिली मेम्बर इंग्लैंड में रहता है और वह आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना चाहता है जिसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच का SWIFT Code देना होगा। तभी वह फॅमिली मेम्बर आपके खाते में पैसे भेज सकता है।

स्विफ्ट कोड (Swift Code) का पूरा नाम क्या है?

Swift Code का फुल फॉर्म “Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication” होता है। जिसका हिंदी मतलब “वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन के लिए सोसायटी” होता  है।  यह एक Messaging Network System है?

स्विफ्ट कोड कैसा होता है?

11 अंको के Swift Code को मुख्य रूप से 4 भागो में बंटा हुआ होता है। जिसे हम निम्न प्रकार से समझ सकते है।

उदहारण के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक का स्विफ्ट कोड “IOBAINBBXXX

Example: IOBA-IN-BB-XXX

  • BANK Code- IOBA
  • Country Code – IN
  • Location Code- BB
  • Branch Code- XXX

BANK CodeIOBA -इसमें पहले के 4 शब्द बैंक कोड होता है।

Country CodeIN -अगले 2 शब्द Country Code होता है।

Location CodeBB -अगले 2 शब्द Locantion Code होता है।

Branch CodeXXX– अंतिम 3 अंक ब्रांच कोड होता है।

Qucik Overview of Swift Code in Hindi

स्विफ्ट कोड के मुख्य बिंदु विवरण
Swift Code का पूरा नामSociety for Worldwide Interbank Financial Telecommunication
स्विफ्ट कोड की शुरुवात  वर्ष,1970
स्विफ्ट कोड का मुख्यालयबेल्जियम
स्विफ्ट कोड का इस्तेमालअंतरास्ट्रीय वित्तीय लेनदेन
  
बैंक ब्रांच स्विफ्ट कोड में अंक11 अंको का
Swift Code Review in Hindi

स्विफ्ट कोड की शुरुवात कब हुई?

Swift Code मैसेजिंग नेटवर्क की शुरुआत वर्ष 1970 में हुई थी। इसे शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य विश्व स्तरीय वित्तीय प्रणाली (Financial System) को एक तेज और सुरक्षित नेटवर्क प्रदान करना था। वर्ष 1973 में, दुनिया के 15 देशों के 239 बैंकों ने क्रॉस बॉर्डर के लेन-देन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication (Swift) नाम की एक संस्था का गठन किया। जिसका मुख्यालय बेल्जियम में स्थित किया गया।

अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे जानें?

अगर आप अपने बैंक का स्विफ्ट कोड जानना चाहते हैं तो सबसे पहला तरीका है कि आप अपनी बैंक शाखा में जाकर पूछ सकते हैं। और दूसरा तरीका है वेबसाइट की मदद से स्विफ्ट कोड का पता लगा सकते है।

वेबसाइट की मदद से स्विफ्ट कोड का पता लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Swift-Code-Finder
Swift-Code-Finder
  • सबसे पहले वेब ब्राउज़र में स्विफ्ट कोड वेबसाइट https://onlineservicess.in/ifsc-code/swift-code/ को ओपन करें।
  • इसके बाद Country सलेक्ट करें।
  • अब अपने बैंक का नाम सलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपनी City सलेक्ट करें।
  • अब अपने बैंक का ब्रांच सलेक्ट करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको स्विफ्ट कोड मिल जायेगा।

इस तरह से आप किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है।   

Swift Code कैसे काम करता है?

Swift Code कैसे काम करता है यह हम एक उदहारण के माध्यम से समझेंगे।

उदहारण के लिए आपका कोई दोस्त कनाडा में रहता है जिसका बैंक अकाउंट कनाडा में है। और वह दोस्त भारत में आपके बैंक खाते में पैसे भेजना चाहता है। और आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है जिसका ब्रांच जयपुर में स्थित है।

अब आपके दोस्तों को भारत में पैसे भेजने के लिए, आपके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के जयपुर ब्रांच का स्विफ्ट कोड की जरुरत होगी। इसके लिए आप अपने दोस्त को अपने बैंक अकाउंट नंबर के साथ Swift Code की जानकारी भेजेंगे।

इसके बाद आपका दोस्त पैसे भेजने के लिए कनाडा के बैंक में जाता है और आपके बैंक खाते के साथ स्विफ्ट कोड देता है। कनाडा बैंक वाले पैसे को Swift Network Message के माध्यम से आपके बैंक खाते में भेज देते है।

जब आपके बैंक को Swift Message प्राप्त होता है तब वह Confirm करते है की उन्होंने पैसे प्राप्त कर लिया है। और इसके बाद उस पैसे को आपके बैंक खाते में डिपाजिट कर देते है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्विफ्ट कोड एक मैसेजिंग सिस्टम है, इसमें कोई फंड, सिक्योरिटीज नहीं है और न ही यह किसी क्लाइंट को मैनेज करता है।

Swift Code का इस्तेमाल कौन करता है?

शुरुवात में Swift Code System का इस्तेमाल Treasury और उससे जुड़े वितीय लेनदेन के लिए किया जाता था। लेकिन धीरे-धीरे यह Messaging Network System इतना सुरक्षित और तेज निकला की अब इसका इस्तेमाल अंतरास्ट्रीय बैंकिंग और फाइनेंसियल संस्थाए द्वारा किया जाने लगा है।

वर्तमान समय में स्विफ्ट कोड का उपयोग निम्न प्रकार की संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।

  • बैंक (Bank)
  • एक्सचेंज (Exchange)
  • डिपॉजिटरी (Depositories)
  • समाशोधन गृह (Clearing House)
  • प्रतिभूति व्यापारी (Securities Dealers)
  • कॉर्पोरेट बिजनेस हाउस (Corporate Business Houses)
  • पूंजी और शेयर बाजार (Capital and share market)
  • संपत्ति प्रबंधन कंपनियां (Asset Management Companies)
  • विदेशी मुद्रा और मुद्रा दलाल (Foreign Exchange and Money Brokers)
  • ब्रोकरेज संस्थान और ट्रेडिंग हाउस (Brokerage Institutes and Trading Houses)
  • ट्रेजरी मार्केट और प्रतिभागी और सेवा प्रदाता (Treasury Markets and Participants and Services Providers)

Video Credit: Asset Yogi

इन्हें भी पढ़ें

FAQ for SWIFT Code Kya Hai in Hindi

क्या हम Swift Code को Track कर सकते है?

नहीं, Swift Code Transfer को Track करने के का अधिकार केवल बैंक के पास होती है। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर संपर्क करके इसकी जानकारी ले सकते है।  

Swift Code क्या है?

स्विफ्ट कोड एक 11 अंको का अंतरास्ट्रीय बैंकिंग कोड़े होता है। इसका इस्तेमाल International Financial Transaction के लिए किया जाता है।  

Swift Code का पूरा नाम क्या है?

Swift Code का पूरा नाम “Society Worldwide Interbank Financial Telecommunication” होता है।

स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?

Swift code का इस्तेमाल बैंकों द्वारा एक देश से दुसरे देश में पैसे भेजने के लिए किया जाता है।

क्या किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड ऑनलाइन पता कर सकते है?

हाँ, आप किसी भी बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड ऑनलाइन पता कर सकते है। आपको गूगल पर कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएँगी जो स्विफ्ट कोड की जानकारी प्रदान करती है। बस आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद Country, Bank, City, Branch की जानकारी भरनी होती है। जैसा हमने ऊपर बताया है।

क्या बिना स्विफ्ट कोड के International Trasanction कर सकते है?

नहीं, हम बिना स्विफ्ट कोड के International Trasanction नहीं कर सकते है।

निष्कर्ष: Swift Code या BIC Code क्या होता है हिंदी में।

उम्मीद करता हु की आपको हमारा लेख Swift Code क्या है? अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे जानें? पूरी जानकारी आपको समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन में स्विफ्ट कोड से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको लेख पसंद आये तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

नमस्ते! मेरा नाम सोनू सिंह है और इस Best Hindi Blog पर अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से Blogging, Earn Money, बैंकिंग, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। साथ ही मैं WeKens.com का Founder भी हूं। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.