Wazirx App: आज की डिजिटल दुनिया में Cryptocurrency का नाम बहुत तेजी से लिया जा रहा है। आपने भी इसका नाम सुना होगा। जिस गति से दुनिया का डिजिटलाइजेशन हो रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिप्टोकरंसी का भविष्य क्या होने वाला है।
इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे भविष्य में Cryprocurrency व्यापार का हिस्सा बनाने वाला है। आपको बता दें कि Bitcoin, Ethereum, Dogecoin, Shiba Inu, USDT, जैसे कॉइन Cryptocurrency का ही एक रूप है। जिनका Market Capitalization बहुत ही विशाल है।
आप Cryptocurrency की मदद से किसी भी वस्तु को खरीद सकते है। हालाँकि अभी तक कुछ देशो ने इसको मान्यता नहीं दे रखी है। लेकिन हम इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख कर कह सकते है की भविष्य में सभी देश इसे पूरी तरह से मान्यता दे देंगे।
क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने निवेशको का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। और लोग इसमे निवेश करने लगे है।

यदि आप भी CryptoCurrency खरीदना चाहते है और आपको जानकारी नहीं है की कैसे क्रिप्टो करेंसी को ख़रीदा और बेच जाये। तो हम आपको एक ऐसे Cryptocurrency Exchange App के बारे में बताएँगे जिसके माध्यम से आप CryptoCurrency में निवेश शुरू कर सकते है।
इस लेख में हम Wazirx P2P App के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दें रहें है । जो की भारत का पहला P2P Cryptocurrency Exchange है। चलिए जानते है। Wazirx P2P App क्या है? Wazirx में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे और बेचें? इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Wazirx App क्या है?
Wazirx App भारत का एक पहला घरेलू Cryptocurreny और Bitcoin Exchange स्टार्ट-अप कंपनी है, जो Peer to Pear (P2P) Transaction के आधार पर काम करती है। जिसके माध्यम से Bitcoin, Ethereum, Binance Coin, Solana, Shiba Inu, Dogecoin और भी 100 से अधिक Cryptocurrencies को खरीद और बेच सकते है। इसके अलावा आप यहाँ ट्रेडिंग (Trading) करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
वज़ीरक्स ऐप क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (P2P) की स्थापना दिसंबर 2017 में ज़ानमाई लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना 3 पार्टनर्स निश्चल शेट्टी (CEO), समीर महात्रे (CTO) और सिद्धार्थ मेनन (COO) ने मिलकर की थी।
वज़ीरक्स के तीनो पार्टनर्स ने वर्ष 2010 में Crowfire Social Media Management App बनाया था। जो बहुत ही Successful App साबित हुआ। जिसकी वजह से इन तीनो पार्टनर्स को एक नई पहचान मिली।
Quick Overview of Wazirx App in Hindi
वाज़ीरक्स एप्प के मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लीकेशन का नाम | Wazirx – Bitcoin, Crypto Trading Exchange India |
एप्प के कुल डाउनलोड | 10 मिलियन से अधिक |
एप्प फाइल साइज़ | 10MB |
Play Store पर रेटिंग | 3.9/5 स्टार |
Apple Store पर Rating | 4.2/5 स्टार |
Wazirx App डाउनलोड लिंक | Wazirx App Download |
WazirX के मुख्य Featurs.
वज़ीरक्स की मुख्या विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
- Wazirx Wallet में UPI या IMPS के माध्यम से INR Deposit करके Bitcoin या कोई अन्य Cryptocurrency खरीद सकते है।
- यह आपको 24/7 INR Deposit करने और Withdraw करने की सुविधा देता है।
- Wazirx P2P विशेषता के कारण आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी को Buy और Sell कर सकते है।
- सबसे कम Withdraw शुल्क Zero से शुरू।
- User Interface सरल और सुरक्षित है।
- भारत में 50% Highest Refferal कमीशन जिसकी कोई सीमा नहीं है।
- Binance के माध्यम से लॉगिन करने की सुविधा।
- बिना कोई शुल्क Wazirx App और Binance Wallet के बीच फ़ंड को ट्रान्सफर करें।
- यह आपको Trading View, Advance Chart और Stop Limit orders जैसी सुविधाएं देता है।
- यह दुनिया का पहला Auto-Maching P2P Exchange प्लेटफार्म है।
- किसी भी प्रकार के Dispute को Solve होने में लगभग 24 घंटे लगते है।
वज़ीरक्स के प्रमुख Offers क्या है?
वजीरक्स के मुख्य Offers निम्नप्रकार से है।
- Peer to Peer Transaction (P2P)
- WRX Mining
- Cryptocurrency Exchange
- 50% Refferal Earn Commission
क्या वज़ीरएक्स पी2पी सुरक्षित है?
यह सवाल हर निवेशक के मन आता है, की क्या Wazirx P2P सुरक्षित है? Wazirx के अनुसार यह बिल्कुल सुरक्षित है! क्योकि वज़ीरएक्स में Seller और Buyer के पूरे लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए एक एस्क्रो सिस्टम (escrow System) है ताकि कोई भी पक्ष दूसरे को धोखा न दे सके। escrow System में, लेन-देन सफलतापूर्वक पूरा होने और भुगतान की पुष्टि होने तक Wazirx विक्रेता के USDT को अपने पास ही रखता है।
क्या भारत में Cryptocurrency पर रोक लगायी गयी है?
हाँ भारत ने Cryptocurrency Exchange के बैंकों के साथ Transaction पर रोक लगायी गयी है। लेकिन Wazirx एक Unique मॉडल Peer to Peer (P2P) पर कार्य करता है। इसका कोई भी Transaction सीधे तौर पर बैंकों के साथ नहीं होता है। इसमे केवल एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति के साथ currency का आदान-प्रदान करता है।
Wazirx अपने escrow System के जरिये यह देखता है की दोनों पक्ष (Buyer और Seller) लेनदेन करते समय कोई धोखा धडी (Fraud) तो नहीं कर रहे। इसलिए भारतीय लोग आसानी से Cash in और Cash Out कर सकते है। जो की यह पूरी तरह से Indian Act 2018 के हिसाब से Legal है।
Wazirx Download कैसे करें?
आप Wazirx App को Play Store से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। या फिर निचे दिए Downlaod बटन पर क्लिक करके Install कर सकते है।
Play Store से Install करने के लिए अपने स्मार्टफोन में Play Store पर जाएँ सर्च बार में Wazirx टाइप करें। आपके सामने Wazirx का Official App मिल जायेगा। उस पर क्लिक करें।
यहाँ आपको Install बटन मिलेगा जिस पर Click करके App को फ़ोन में इनस्टॉल करें।
Wazirx में KYC के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
Wazirx App में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। बिना KYC प्रक्रिया पूरा किये आप Wazirx App पर अकाउंट नहीं बना सकते है। Wazirx पर KYC के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बैंक खाते की जानकारी। (Name of Account Holder, Bank Name, Bank Account Number, Branch, IFSC Code)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ई-मेल आईडी (Email Address)
Wazirx App पर अपना अकाउंट कैसे बनाये?
वजीरक्स एप्प पर अपना अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें।
Wazirx Sign up Process
- वजीरक्स एप्प को Play Store या Wazirx की अधिकृत वेबसाइट से इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
- अपना email Address और Password दर्ज करें।
- Terms & Service को पढ़ने के बाद चेकबॉक्स पर क्लीक करके Agree करें।
- अंत में Sign up बटन पर क्लिक करें।
- Sign up करने के बाद आपको Account Verification email भेजा जायेगा। email प्राप्त होने के बाद Verify Email पर क्लिक करें। एस तरह वजीरक्स एप्प पर आपका अकाउंट खुल जायेगा।
Note: अगर किसी कारण आपको Verification email प्राप्त नहीं हुआ है तो एक बार Spam email फोल्डर चेक अवश्य करें। यदि यहाँ भी email प्राप्त नहीं हुआ है तो फिर से वेरिफिकेशन के apply करें।
2-factor authentication के साथ अपना खाता सुरक्षित करें।
अपने खाते को सुरक्षित बनाने के लिए 2-factor authentication को Enable करें। आप Google Authentication App डाउनलोड करके और अपने वजीरक्स खाते को कनेक्ट कर ऐसा सकते हैं।
इसके अलावा Mobile SMS द्वारा भी अपने खाते को Secure कर सकते है। और अगर आप नहीं चाहते है की आपका अकाउंट Secure रहे तो इसके लिए Not Secure पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
इसके बाद हमें Wazirx ऐप में Cryptocurrency में Trading के लिए KYC Verification को पूरा करना होता है। जिसके लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें।
Wazirx App पर KYC कैसे करें?
वजीरक्स अकाउंट में INR या क्रिप्टो में पैसे जमा करने के लिए, अंतिम प्रक्रिया KYC Verification है। पूरी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
Basic Verification
- सबसे पहले अपने Profile टैब में जाएँ। और Compelete Verification पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने Country का चयन करें।
- अब Type of KYC में Individual या अन्य ऑप्शन में से किसी एक को चुने। (अगर सेल्फ अकाउंट है तो Individual चुने)
- इसके बाद Compelete KYC के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपनी Personal Information दर्ज करके क्लिक करें। जैसे- अपना नाम, Address, Date of Birth, State, City, और Pincode.
PAN Card Verification
अपना PAN कार्ड नंबर दर्ज करें और PAN Card के Front और Back की फोटो क्लिक करके Upload करें।
Identity Verification
अपने Aadhaar Card, Voter ID Card या Driving License के द्वारा वेरिफिकेशन कर सकते है। इनमे से जो भी ID आपके पास उपलब्ध है उसका नंबर दर्ज करें और आगे और पीछे की फोटो क्लिक करके अपलोड करें।
Selfie With Identity Card
इसके बाद एक Selfie Camera ओपन होगा। इसमें जिस ID को अपलोड किया है उसको अपने हाथ में लेकर Selfie लें और Upload करें।
Bank Details
बैंक जानकारी के अन्दर आपको निम्न डिटेल दर्ज करना है। और Submit करना है।
- Bank Account Number
- IFSC Code
- Account Type
बैंक जानकारी Submit करने के बाद आपकी KYC को Verify होने में 2-3 लग जायेंगे।
Note:- ध्यान रहे कि जो नाम आपके PAN Card में है, वही नाम आपके बैंक खाते में होना जरूरी है अन्यथा आपका खाता Verify नहीं होगा। इसके अलावा आप जिस बैंक खाते को Verify करेंगे, उसी बैंक खाते से पैसे Deposit और Withdrawal कर सकते है। इसलिए बैंक खाते को बार-बार नहीं बदलें।
Wazirx P2P कैसे काम करता है?
Wazirx P2P, आपको वज़ीरएक्स एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के साथ अन्य Buyer और Seller के साथ 24/7 सीधे INR द्वारा USDT खरीदने और बेचने की अनुमति देता है, जो एक सही खरीदार या विक्रेता को मिलाने के लिए एक माध्यम रूप में काम करता है। P2P को हम People to People भी कह सकते है। इसे हम Shadi.com की तरह समझ सकते है। लेकिन यहाँ हम Cryptocurrency के लिए समझ सकते है।
यहां पी2पी के जरिए Trading करना बहुत आसान और सुरक्षित है। क्योंकि एक क्रेता और विक्रेता के बीच व्यापार करते समय, वज़ीरक्स पी2पी की पूर्ण निगरानी होती है। इसलिए यहाँ किसी भी तरह का फ्रॉड संभव नहीं है।
यहाँ आप Cash in और Cash Out दोनों कार्य बहुत ही आसानी से कर सकते है।
- Cash In: इसके लिए सबसे पहले आपको INR का इस्तेमाल करके पहले USDT को खरीदते है और फिर USDT का इस्तेमाल करके किसी भी Cryptocurrency को ख़रीदा सकते है।
- Cash Out: इसके लिए सबसे पहले Cryptocurrency को USDT में Sell करना होता है। और फिर USDT को INR में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में Deposit कर सकते है।
आप INR को ट्रान्सफर करने के लिए IMPS या UPI का उपयोग कर सकते है।
Wazirx P2P के पास USDT ही क्यों हैं?
यह सवाल आपके मन में जरुर आया होगा INR को USDT में बदलने की जरुरत क्यों होती है। मै आपको बड़ा दू की USDT एक Stable Currency जो जल्दी बदलती नहीं है। यानि इसमें जलती से Fluctuation नहीं आता है और लम्बे समय तक एक ही पोजीशन पर रहती है।
इसलिए USDT का इस्तेमाल Transaction को High और आसान Liquidity के लिए किया जाता है। इसलिए जब भी हम किसी क्रिप्टोकरेंसी को बेचते है तब उसे सबसे पहले USDT में बदलना होता है। और फिर उस USDT को बेच कर INR बदलना होता है।
Wazirx Wallet में पैसा कैसे Add या Deposit करें?
आप वज़ीरक्स द्वारा स्वीकार किसी भी भुगतान विकल्प को चुनकर INR Deposit या Add कर सकते हैं। और फिर आप इसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं।
Wazirx App Accepted Payment Methods
INR Deposit करने के लिए निम्नलिखित भुगतान विधि का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा वजीरक्स आपको क्रिप्टो करेंसी Deposit करने की अनुमति देता है। आप जिस भी क्रिप्टो करेंसी को जमा करना चाहते है उसे सलेक्ट करके Wazirx Wallet में Transfer कर सकते है।
Wazirx में INR और CryptoCurrency Deposit कैसे करें?
Wazirx Wallet में INR Deposit करना बहुत ही आसान है। डिपाजिट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- वजीरक्स एप्प में निचे की तरफ दिए ‘Fund’ टैब पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर, जिस भी करेंसी को Deposit करना चाहते है “Deposit” बटन पर क्लिक करें।
- INR के केस में आप किसी भी एक भुगतान विधि को चुने। और Cryptocurrency के मामले में, डेस्टिनेशन एड्रेस की कॉपी या QR Code को स्कैन करके Deposit करें।
Wazirx App में Cryptocurrency कैसे खरीदें?
आप अपनी पसंदीदा Cryptocurrency को खरीदने के लिए दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए जानते है।
- Spot Exchange
- P2P Market
Spot Exchange का इस्तेमाल करके Buy करें।
आप वजीरक्स के Spot Exchange मार्किट को देख कर अपनी पसंदीदा Cryptocurrency को चुन सकते है जिसे आप खरीदना चाहते है। इस प्लेटफॉर्म पर आपके लिए 100 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी उपलब्ध हैं।
किसी भी Cryptocurrency को खरीदने से पहले उसकी Portfolio की जाँच अवश्य करें।
यहाँ आपको दो संभावनाएं हैं।
#1 Currency में INR Pair है।
इसमें आप खरीद फॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए Order दे सकते है और अपनी पसंद की क्रिप्टोकुरेंसी प्राप्त कर सकते हैं।
मान लीजिये यदि आप Ethereum खरीदना चाहते है, तो खरीद फॉर्म Ethereum का आर्डर देना होगा। क्योकि इसमें एक INR Pair है।
#2 Currency में एक INR pair नहीं है।
ऐसी स्थिति में, आपको Currency Pair की तलाश करनी होगी। ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में एक USDT Pair होती है।
ऐसे मामले में सबसे पहले INR से USDT खरीदते हैं। USDT खरीदने के बाद आप इसका इस्तेमाल अपनी पसंदीदा Cryptocurrency को खरीदने के लिए कर सकते है।
उदाहरण के लिए, आपकी पसंदीदा करेंसी Aion Coin (AION) को खरीदना चाहते हैं। इस कॉइन में INR Pair नहीं है बल्कि एक USDT Pair है।
तो ऐसे में आपको सबसे पहले, USDT खरीदना होगा और फिर Aion Coin खरीदने के लिए USDT का उपयोग कर सकते हैं।
P2P Market का इस्तेमाल करके Buy करें।
P2P एक वज़ीरक्स Auto-Order Maching Engine है जहाँ आप INR Wazirx Acts का इस्तेमाल करके USDT खरीद सकते हैं और इस पूरे लेन-देन में एक escrow System कार्य करता हैं ताकि लेनदेन प्रक्रिया को सुरक्षित और आसान बना सकते है।
Wazirx P2P Market में USDT खरीदने के लिए, आप अपने वज़ीरएक्स अकाउंट से एक ऑर्डर बुक कर सकते है, जिसका मिलान Auto-Order Maching Engine के द्वारा किसी विशेष Currency के Seller के साथ किया जाता हैं।
इसके बाद आपको Seller को पैसे Transfer करना होता है। जब Seller पैसे प्राप्ति की पुष्टि करता है, तो वज़ीरएक्स आपको USDT जारी कर देता है।
USDT मिलने के बाद इसका इस्तेमाल किसी भी पसंदीदा Cryptocurrency को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
वाज़ीरक्स में Cryptocurrency कैसे बेंचे?
Wazirx में अपने द्वारा ख़रीदे गए Cryptocurrency को बेचने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- Wazirx App में निचे की तरफ दिए ‘Fund’ टैब पर क्लिक करें।
- यहाँ आपके द्वारा खरीदी गयी Cryptocurrency की लिस्ट दिखाई देगी। जिसे बेचना चाहते है उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Market” टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहाँ Curency की अलग-अलग Mode कीमत दिखेगी। जैसे- INR, USDT, WRX, आदि। आप INR को सलेक्ट करें। INR कीमत नहीं दिखने पर आप USDT या WRX को चुने और क्लिक करें।
- अब आप निचे की तरफ Buy/Sell के टैब पर क्लिक करें। और Sell ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जितनी Cryptocurrency बेचना चाहते है उसे राशी को डालें। और Sell बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Sell को कन्फर्म करें।
- आपका Order Exchange Market में दिखने लगेगा।
- जैसे ही कोई खरीदार आपके Order को खरीदेगा।
- आपके Wazirx Wallet में राशी प्राप्त हो जाएगी।
इस तरह बड़ी आसानी से वजीरक्स में Cryptocurrency को Sell कर सकते है।
Wazirx App Wallet से पैसा कैसे निकालें?
आप Wazirx Wallet से INR और क्रिप्टो-एसेट्स आसानी से निकाल सकते हैं। Withdraw करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- Wazirx App में निचे की तरफ दिए ‘Fund’ टैब पर क्लिक करें।
- जिस Assets से आप पैसा निकालना चाहते हैं, उसके सामने ‘Withdraw’ बटन पर क्लिक करें।
- INR के मामले में, आप ‘Instant Withdraw’ और ‘NEFT Withdraw’ में से किसी एक को चुने।
- Cryptocurrency के मामले में, आप अपने Wallet के Address पर Coin भेज सकते हैं या Transfer करके के लिए QR Code को स्कैन कर सकते हैं।
इस तरह से आप आसानी से वज़ीरक्स से पैसे निकल सकते है।
Wazirx पर Trading Charges या Fees कितनी है?
वजीरक्स का इस्तेमाल करके आप केवल USDT/INR P2P में ही लेनदेन कर सकते हैं। Wazirx P2P लेनदेन के लिए Charges 0% है लेकिन यहाँ न्यूनतम Sell या Buy करने की शर्त लागु है। न्यूनतम Price 14.5 USDT है और अधिकतम खरीद ऑर्डर 2000 USDT है।
Wazirx के Positive Point.
वजीरक्स के Nagative Point निम्न है।
- WazirX P2P exchange पर Goverment का कोई भी नियम लागु नहीं होता है। क्योकि यह पूरी तरह से नियमो के अधीन रहकर काम करता है।
- यह पैसो की सुरक्षा और पर्याप्त Liquidity के आदान-प्रदान के लिए एक बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम प्रदान करता है।
- इसमें आप आसानी से INR में Deposit और Withdraw कर सकते है। जो यूजर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Wazirx के Nagative Point.
जिस तरह Wazirx में Positive Points है उसी तरह कुछ Nagative Points भी है।
- इसमें यूजर के द्वारा दिया गया Buy का Order जब तक Confirm नहीं होता है तब तक User कोई दूसरा Order नहीं दे सकता है। यानि जब तक एक Order पूरा नहीं होता तब तक दूसरा Order नहीं दे सकते है।
- कई बार दिए गए Order को Match होने में थोड़ी देर हो जाती है, हिसकी वजह से Buyer और Seller को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- इसमें किसी भी विवाद (Dispute) को Solve होने में 24 घंटे का समय लगता है जो की बहुत ज्यादा समय होता है।
Video Credit: Finstreet
इन्हें भी पढ़ें:-
- CoinSwitch Kuber App क्या है? Cryptocurrency कैसे खरीदें और बेचें?
- 7 Best Trading App in India – सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप्प।
- Upstox क्या है? अपस्टॉक्स एप्प में Demat Account कैसे बनायें? हिंदी में।
- Micro ATM क्या होता है? माइक्रो एटीएम कैसे लगवाएं? पूरी जानकारी।
- Groww App क्या है? क्या ग्रोव एप्प सेफ है? पूरी जानकारी।
- Business कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी हिंदी में
- Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
- Flipkart Seller कैसे बने? Flipkart Seller Registration की पूरी जानकारी
- Dream11 App क्या है और पैसे कैसे कमाए?
- WinZo Game App क्या है और Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
- My11Circle क्या है और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?
FAQ for Wazirx app in Hindi
वजीरएक्स को 3 पार्टनर्स निश्चल शेट्टी (CEO), समीर महात्रे (CTO) और सिद्धार्थ मेनन (COO) ने मिलकर ने मिलकर वर्ष 2017 में शुरू किया था। बाद में बिनांस होल्डिंग्स ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था।
Wazirx ने अपना खुद का टोकन भी शुरू किया है जिसका नाम “WRX Coin” है। इसका इस्तेमाल कोई भी निवेशक आसानी से कर सकता है। और कंपनी इसे भविष्य में भारत की सबसे Trusted Coin बनाना चाहती है।
वर्तमान समय में वजीरक्स का इस्तेमाल Web, Android और iOS सिस्टम को सपोर्ट करता है। आप इन तीनो ही प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके CryptoCurrency में Trading शुरू कर सकते है।
Wazirx के Founder Nishchel Shetty है।
जी है, वजीरक्स भारत में पूरी तरह से Legal है। इसकी पुष्टि सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं की है।
Wazirx का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में स्थित है।
निष्कर्ष : Wazirx P2P App क्या है?
दोस्तों, उम्मीद है की मैंने आपको Wazirx App क्या है? P2P में Cryptocurrency कैसे ख़रीदे और बेचें? के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की वजीरक्स में Sign up और KYC कैसे करें? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट Wazirx App क्या है? Wazirx P2P की तरह काम करता है? हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।
maine wazirx ka referral program use krke dekha isse bhi acchi earning ho jaati hai. lekin wazirx me ek problem hai kaafi baar server crash ho jaata hai . aapka is baare me kya kehna hai?