दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में सीखेंगे YouTube Channel Mobile Se Kaise Banaye और पैसे कमाए? अगर हम ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करे तो आज के समय में YouTube पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है।
यदि आप पढ़े लिखें है और आपको कोई जॉब नहीं मिल रहा है। तो आप अपनी क़ाबलियत को लोगो के साथ वीडियो बनाकर शेयर कर सकते है। जिसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है खुद का YouTube Channel बनाकर लोगो के साथ वीडियो को शेयर करें।
अब आपके मन में सवाल होगा की हमारे पास Laptop और Computer तो है ही नहीं फिर हम कैसे YouTube Channel बनाकर काम करें।
आपको बताना चाहूंगा की ऐसे बहुत से YouTuber है जिनके पास ना तो Laptop है और ना ही Computer फिर भी वो Online पैसे कमाते है।

क्योकि ऐसे YouTuber अपने Mobile Phone से YouTube Channel बनाकर पैसे कमाते है।
अब आपके मन में सवाल है की हम अपने YouTube Channel पर किस Type के वीडियो बनाये। मै आपको कहना चाहूंगा की आप अपने फील्ड से Related Video बनाये जिसमे आप मास्टर है। और आपको पूरी knowledge है।
जैसे आप Dancer है तो Dance सीखा सकते है, आप Teacher है तो अपना Tutorial वीडियो बनाकर दाल सकते है। यदि आप Cooking में expert है तो आप Cooking के Tips सीखा सकते है। ऐसे बहुत सारे विषय है जिन पर आप काम कर सकते है।
एक यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए। आप चाहें तो आपके पास पहले मौजूद Gmail Account का इस्तेमाल YouTube Channel बनाने के लिए कर सकते है। या फिर एक नया Gmail Account बनाकर शुरू कर सकते है।
Mobile में Gmail ID कैसे बनाये?
वैसे तो आजकल सभी के पास अपनी एक Gmail ID होती है। फिर भी यदि आपके पास एक Gmail ID नहीं है तो आप अपने Mobile से Gmail ID बड़ी ही आसानी से बना सकते है। जिसके लिए आपको कुछ आसान से तरीको को Follow करना होगा।
1-सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome Browser ओपन करेंगे।
2- जिसके बाद Address बार में आप Type करेंगे Gmail.com
3- यहाँ ऊपर side दिखाई दे रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
4- निचे की तरफ आपको एक ऑप्शन मिलेगा Desktop Site का इस पर आप क्लिक करेंगे।
5- इसके बाद आपको ऊपर की तरफ Create an Account का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आप क्लिक करेंगे।

6- अब आपके सामने एक Gmail Account बनाने के लिए एक फॉर्म खुल गया है।

7- यहाँ पर आपको अपनी Gmail ID Create करना है।
8- सबसे पहले हम अपना First name डालेंगे – जैसे -Tech
9- इसके बाद आपको Second नाम डालना है। जैसे Guru . मै यहाँ suggest करूँगा आप जिस नाम से अपना YouTube चैनल बनाना चाहते है उसी नाम से gmail ID बनाये।
10- यहाँ पर हम User नाम डालेंगे।
11- यहाँ हम अपना Password डालेंगे। आपका पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए।
12- इसके बाद हम Next पर Click करेंगे।
13- अब यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
14- अब यहाँ Recovery Email ID डालनी होगी। ताकि जब कभी आप Password भूल जाते है तो इस email ID के जरिये
15- इसके बाद यहाँ पर आपको अपनी Date of Birth डालनी है। Date, Month, Year
16- इसके बाद आप यहाँ Gender select करेंगे।
17- अब Next के Button पर Click करेंगे।
18- अब आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर verification करना है।

19 जिसके लिए आप Send पर Click करेंगे। इसके बाद आपके द्वारा दिए गए नंबर पर Verification के लिए एक OTP CODE आएगा।
20- Verification Code डालने के बाद आप Verify के Button पर क्लिक कीजिये। आपको Mobile number Verification हो चूका है।
21- इसके बाद आप Yes i am in पर Click करेंगे।
22- इसके बाद Terms और Condition को Agree करेंगे।

23- अब आपकी Gmail ID Create हो चुकी है।
इन्हें भी पढ़ें:
Best YouTube Channel Ideas 2020- Unique 51 Niches
Blogging Se Paise Kaise Kamaye-2020 (ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?)
What is a Blogging? – Definition of Blog, Blogger in Hindi
How to Create a Free Blog Website- Free में Blog कैसे बनायें?
Blog Kaise Likhte Hai? ब्लॉग कैसे लिखते है ?
Mobile से Youube Channel कैसे बनाये?
अब हम अपना YouTube Channel Create करेंगे। उम्मीद है ऊपर दिए गए Steps को follow करके आपने Gmail ID बना लिया होगा। आपकी Gmail बन जाने के बाद आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना YouTube Channel mobile से बनाये।
1- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome Browser ओपन करेंगे।
2- जिसके बाद Address बार में आप Type करेंगे YouTube.com
3- इसके बाद यहाँ ऊपर side दिखाई दे रहे थ्री डॉट्स पर Click करें।
4- निचे की तरफ आपको एक ऑप्शन मिलेगा Desktop Site का इस पर आप क्लिक करेंगे।

5- यहाँ ऊपर की तरफ एक Icon बना हुआ है जिस पर क्लिक करे।
6- यहाँ बहुत सारे Option देखने को मिलेगा। जिसमे सबसे पहला Option है Create a Channel का जिस पर हम क्लिक करेंगे।

6- यहाँ Get Started पर Click करें।

7- यहाँ आपको दो option देखने को मिल रहा है। या तो यहाँ जो नाम दिया गया है उसको Select करें या फिर आप कस्टम नाम सलेक्ट करें।
मै यहाँ दूसरा Option Select करूँगा।

8- अब यहाँ पर हम अपने channel का नाम डालना है। जो भी आप रखना चाहते है। आप ये नाम बाद में चेंज भी कर सकते है।
9- इसके बाद Terms को Accept करेंगे। और Create के Button पर क्लिक करेंगे।

10- आपका चैनल क्रिएट हो चूका है।
11- Address Bar में YouTube.com ओपन करेंगे।
12- अब हम ऊपर की तरफ थ्री डॉट्स पर क्लिक करेंगे।
13- इसके बाद Desktop Site के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
14- ऊपर Channel के Icon पर क्लिक करेंगे।
15- निचे Your Channel के ऑप्शन पर क्लिक करके Customize Channel पर Click करेंगे।
customize your youtube channel customize youtube channel
16- यहाँ पर अपने YouTube Channel का Logo, Channel Art लगा सकते है , साथ ही अपने चैनल का Description, Email ID, Social Media Link लगा सकते है।

अब आपका YouTube Channel बनकर तैयार है। देखा कितना आसान है YouTube Channel बनाना। अब आप अपना Video upload कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

How to Create a YouTube Channel in Mobile in Hindi
Mobile से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये सीखने के लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देख कर भी सीख सकते है। पूरा वीडियो देखने के बाद आसानी से यूट्यूब चैनल बना लेंगे।
Conclusion: Mobile Se YouTube Channel Kaise Banaye?
आज के समय में YouTube को सभी लोग जानते है। यह एक ऐसा Platform है जहाँ पर Free में Videos देख सकते है और साथ है बहुत कुछ Free में सिख सकते है। YouTube पर अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है। आप फ्री में अकाउंट बनाकर Video अपलोड करके पैसे भी कमा सकते है। जिसके लिए आपको Mobile Se YouTube Channel Kaise Banaye सीखना होगा।
दोस्तों, कैसी लगी हमारी पोस्ट YouTube Channel Mobile Se Kaise Banaye? हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।
इन्हें भी पढ़ें:-
What is an email address and what is it used for
What is Internet? Know the History and Advantage of Internet